भारतीय महिला खिलाड़ियों का 'ड्रेस कोड' बदला

नई दिल्ली। भारतीय महिला खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के उद्घाटन समारोह में साड़ी में नजर नहीं आएंगी बल्कि वे ब्लेजर और ट्राउजर में उद्घाटन समारोह में उतरेंगी। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने यह जानकारी दी है।


ओलम्पिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों जैसे बड़े खेल आयोजनों के उद्घाटन समारोह में जहां पहले भारतीय महिला खिलाडियों को पारम्परिक परिधान साड़ी के साथ वेस्टर्न ब्लेजर पहनना पड़ता था लेकिन अब उनका ड्रेस कोड बदल दिया गया है।

4 अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय महिला खिलाड़ी एक बदले हुए रूप में नजर आएंगी। समारोह के लिए भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों दोनों का ही ड्रेस कोड एक जैसा रखा गया है। दोनों ही उद्घाटन समारोह में नेवी ब्ल्यू ब्लेजर और ट्राउजर में नजर आएंगे।

आईओए के सचिव राजीव मेहता ने कहा, हमें खिलाडियों से फीडबैक मिले थे कि साड़ी को पहनने में अधिक समय तो लगता ही है, साथ ही महिला खिलाड़ियों के लिए ये सुविधाजनक भी नहीं है।

उद्घाटन समारोह में कम से कम चार से पांच घंटे तक इसे संभालना पड़ता है। इसके अलावा साड़ी पहनने के लिए खिलाड़ियों को मदद की भी जरूरत पड़ती है, इस वजह से हमने ये फैसला लिया है कि उद्घाटन समारोह में महिला और पुरुष खिलाड़ी दोनों का ड्रेस कोड एक तरह का ही होगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी