भारतीय महिला फुटबॉल टीम में किसी को भी पछाड़ने का दमखम
गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (20:20 IST)
मंडालय। भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच मयमोल राकी ने गुरुवार को कहा कि उनके खिलाड़ी फिटनेस के मामले में किसी भी टीम का सामना कर सकते हें और हाल ही में शुरू की गई खिलाड़ी ट्रैकिंग तकनीक से इसमें काफी मदद मिली है।
भारतीय टीम फिलहाल तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर दूसरा दौर खेल रही है। उसने पहले मैच में इंडोनेशिया को 2.0 से हराया। अगला मैच नेपाल से खेलना है।
मयमोल ने कहा, हमें पता है कि म्यामां में एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर में हमें 40 डिग्री से अधिक तापमान में खेलना होगा। कोर ग्रुप युवा है और शारीरिक दम खम में किसी से कम नहीं।
उन्होंने कहा, यह टीम बिना थकान के 90 मिनट और जरूरत पड़ने पर 30 मिनट अतिरिक्त भी खेल सकती है। हम इसी पर फोकस कर रहे हैं। जीपीएस के आने से इसमें काफी मदद मिली।