गत वर्ष महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार खेल रहीं भारतीय खिलाड़ियों ने यहां गजब का प्रदर्शन किया। टीम ने पहले क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए पहला गोल 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में आया। इसके 3 मिनट बाद ही नवजौत कौर ने 15वें मिनट में 1 और गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया।