भारत ने 15वें मिनट में गुरजीत कौर के गोल से 1-0 की बढ़त बनाई। गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर पर नीचा फ्लिक लगाया जो गोल के बायें हिस्से में समा गया। दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने दबदबा बनाए रखा। मैच के 24वें मिनट में आयरलैंड की गोलकीपर आयशा मैकफेरेन ने नवजोत कौर को बाधा पहुंचाई जिससे उन्हें पीला कार्ड दिखाकर 10 मिनट के लिएई बाहर भेज दिया गया।
भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। लेकिन यह सुनहरा मौका बेकार चला गया। वैकल्पिक गोलकीपर ग्रेस ओ फ्लैनेगन ने शानदार बचाव कर लिया। मैच के 28वें मिनट में स्ट्राइकर रानी की स्टिक से निकले गोल को अमान्य करार दिया गया। भारत ने 31वें मिनट में एक के बाद एक दो पेनल्टी कार्नर बेकार किए। इसके बाद 43वें मिनट में भी दो और पेनल्टी कार्नर बेकार गए।