लेडीज़ डेन बॉश से हारी महिला हॉकी टीम

शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (22:53 IST)
डेन बॉश। यूरोप दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम को हॉलैंड के लेडीज़ डेन बॉश क्लब की टीम से करीबी मुकाबले में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है। 
          
शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में लेडीज़ डेन बॉश की टीम को तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर मिल गया, लेकिन भारतीय गोलकीपर रजनी एतीमारपू ने शानदार बचाव कर मेजमान टीम को बढ़त लेने से रोक दिया। डेन बॉश की टीम को 17वें मिनट में भी एक और पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन रजनी ने इसे भी विफल कर मेजबान टीम को बढ़त लेने से रोके रखा। 
         
दूसरे क्वार्टर में वंदना कटारिया और कप्तान रानी को गोल करने के मौके मिले, लेकिन डेन बॉश की गोलकीपर ने दोनों मौकों पर गोल नहीं होने दिया। भारत ने रजनी की जगह सविता को गोलकीपर के मोर्चे पर लगाया, लेकिन मेहमान टीम को इसका कोई फायदा नहीं हुआ और मुकाबले के 33वें मिनट में लीके हल्सन ने भारतीय गोलकीपर सविता को छकाते हुए डेन बॉश को 1-0 की बढ़त दिला दी। 
            
मुकाबले में और कोई गोल नहीं हो सका और डेन बॉश की टीम ने 1-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें