वंदना कटारिया ने 48वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिला दी लेकिन मेहमान टीम की खुशी थोड़े समय तक ही रही, क्योंकि दक्षिण कोरिया की बोमी किम (50 मिनट) ने 2 मिनट बाद बराबरी गोल दाग दिया। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने बराबरी की टक्कर दी और संयमित होकर आक्रमण किया। दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने एकजुट होकर अच्छा बचाव किया लेकिन शुरुआती 15 मिनट में स्कोर लाइन 0-0 ही रही।
भारतीय ने पहला पेनल्टी कॉर्नर 41वें मिनट में प्राप्त किया, पर उन्हें इसका फायदा नहीं मिला, क्योंकि दक्षिण कोरिया की मिजिन हान ने इस शॉट का अच्छा बचाव किया। वंदना ने 48वें मिनट में कप्तान रानी रामपाल के पास पर, जोरदार शॉट लगाकर अपनी टीम को आगे कर दिया।
पर यह बढ़त 2 मिनट तक कायम रही, दक्षिण कोरिया ने बूमी किम के 50वें मिनट में किए गए गोल से बराबरी हासिल की। अंतिम 10 मिनट में दोनों टीमें विजयी गोल करने के लिए धावा बोलती रहीं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। (भाषा)