भारतीय महिला हॉकी टीम पहला मैच हारी

मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (17:02 IST)
मेन्हेम। भारतीय महिला हॉकी टीम के अमेरिका दौरे का आगाज निराशाजनक रहा और पहले ही मैच में उसे चैंपियंस ट्रॉफी कांस्य पदक विजेता मेजबान ने 3-2 से हरा दिया।
भारत के लिए प्रीति दुबे (33वां मिनट), दीपिका (38वां मिनट) ने गोल किए, जबकि अमेरिका के लिए  कैथलीन शार्के (छठा), कैटी बाम (31वां) और केल्से के (48वां मिनट) ने गोल दागे। मैच के छठे मिनट में अमेरिका के कैथलीन के गोल के दम पर बढ़त बना ली। भारत के लिए वंदना कटारिया का प्रयास नाकाम रहा।
 
दूसरे क्वार्टर में भारतीयों ने हमले बोले लेकिन गोल नहीं कर सके। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही अमेरिका के लिए कैटी ने दूसरा गोल दागा। भारत ने दो मिनट बाद प्रीति दुबे के गोल के दम पर खाता खोला। दीपिका ने 38वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। चौथे क्वार्टर में हालांकि केल्से ने अमेरिका के लिए निर्णायक गोल कर दिया।
 
भारत के कोच नील हागुड ने कहा, रियो ओलंपिक की अंतिम तैयारी के लिए ये मैच काफी अहम है। यह मुकाबला कठिन रहा, लेकिन मेरी टीम ने अच्छा खेला। हम कमियों पर मेहनत करके अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अगला मैच 21 जुलाई को खेला जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें