एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन 18 से 23 फरवरी तक यहां होगा जिसमें ईरान, कोरिया, जापान और मंगोलिया जैसे देशों के शीर्ष पहलवान भाग लेंगे। दाहिया ने कहा कि शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
दाहिया ने कहा, ‘एशियाई चैम्पियनशिप की अच्छी बात यह है कि इसका आयोजन दिल्ली में हो रहा है। पिछले साल मैं इस प्रतियोगिता में पदक जीतने में नाकाम रहा था। ऐसे में इस बार मेरा लक्ष्य यहां स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक की तैयारियों को मजबूत करना होगा।’