बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप : भारत और कजाखिस्तान में होगा खिताबी मुकाबला
शनिवार, 29 जुलाई 2017 (17:35 IST)
बेंगलुरु। भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशिया बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के डिवीजन बी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां खिताब के लिए उसका सामना कजाखिस्तान से होगा।
भारत ने डिवीजन बी के एक सेमीफाइनल मुकाबले में लेबनान को 79-69 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। भारत ने इससे पहले फिजी को 93-51 से हराकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
एक दूसरे सेमीफाइनल में कजाखिस्तान ने उज्बेकिस्तान को 77-51 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। कजाखिस्तान के लिए जेलिना कुराजोवा ने सर्वाधिक 24 अंक बटोरे। डिवीजन 'ए' के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना जापान से होगा। (वार्ता)