इंदौर पब्लिक स्कूल में तराशी जा रही हैं खेल प्रतिभाएं

सोमवार, 22 मई 2017 (20:50 IST)
इंदौर। पिछले 26 वर्षों से इंदौर पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें न सिर्फ शहर के बल्कि छत्तीसगढ़, हैदराबाद, महाराष्ट्र, पंजाब के अलावा मध्यप्रदेश के भी विभिन्न शहरों के बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं। 
 
इंदौर पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट अचल चौधरी, डारयेक्टर श्रीमती कुमुदनी चौधरी व एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर शिखा चौधरी ने बताया कि इस वर्ष 21 खेलों का प्रशिक्षण 8 मई से दिया जा रहा है और इसमें 400 बालक बालिकाएं शिरकत कर रहे हैं। सभी खेलों के शिविर 30 मई तक जारी रहेंगे।
प्रशिक्षण शिविर में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, स्वीमिंग, जूडो-कराते, टेबल-टेनिस, टेनिस, स्केटिंग, बास्केटबॉल, व अन्य खेलों के साथ ही ड्राइंग, पेंटिंग, नृत्य संगीत, स्पोकन इंग्लिश तथा व्यक्तित्व विकास में भी नन्हीं प्रतिभाओं को तराशा जा रहा है।

खेल अधिकारी महेश बुंदेला के निर्देशन में अनुभवी कोचेस द्वारा शिविरार्थियों को खेल के हर पहलु से अवगत कराया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य खेल के प्रशिक्षण के साथ नन्हें बच्चों को भविष्य के लिए संस्कारिक भी करना है। आईपीएस के शिविर से कई खिलाड़ी ऐसे भी निकले हैं, जिन्होंने उच्च स्तर पर खेल जगत में नाम रौशन किया है। 
 
शिविर के साथ ही खेलों के बढ़ावे के लिए जल्द ही आईपीएस के विद्यालय परिसर में इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य भी प्रारंभ होगा, जिसमें स्क्वॉश, बास्केटबॉल सहित अन्य खेलों के प्रशिक्षण की सुविधा रहेगी। टेनिस व बास्केटबॉल के 22 डेकोटर्फ के साथ 400 मीटर के एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण की भी योजना है। 
 
इसके अलावा 68 मीटर बाउंड्री वाला आकर्षक क्रिकेट मैदान भी बनाया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन की ऐसी योजना है कि स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा बाहर के खिलाड़ियों को भी सुविधाएं दी जाए ताकि वह उपेक्षित न हों व उसे उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त हो। ऐसे खिलाड़ियों के चयन के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा समिति भी बनाई जाएगी।
 
वर्तमान में आईपीएस के खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्पर्धा में सफलता अर्जित करने पर स्कॉलरशिप के साथ परीक्षा में अतिरिक्त अंकों के साथ खेल सामग्री, डाइट सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें