जब मैदान में लगी चोट, रो पड़े विराट कोहली...

बुधवार, 8 जून 2016 (11:45 IST)
मुंबई। प्लेइंग फॉर ह्यूमेनिटी और विराट कोहली फाउंडेशन चैरिटी की तरफ से आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और युवराज सिंह चोटिल हो गए। चोट लगने के कारण विराट कोहली दर्द से कराह उठे और उनकी आंखों से आंसू निकल गए।
 
मुंबई के अंधेरी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स के बीच एक प्रदर्शनी मैच चल रहा था। अभिषेक बच्चन की ऑल स्टार्स टीम और विराट कोहली की ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब टीम आमने-सामने थी।
 
मैच खेलते हुए विराट कोहली और युवराज चोटिल हो गए। कोहली और युवराज सिंह को बीच में ही मैच छोडऩा पड़ा और मुकबला 2-2 से ड्रा रहा। हालांकि राहत की बात यह थी कि चोट गंभीर नहीं थी।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें