अभय प्रशाल में इंटर क्लब टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ

बुधवार, 29 मई 2019 (01:46 IST)
इंदौर। अभय प्रशाल स्‍पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित प्रथम इंटर क्लब टीम टेबल टेनिस प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुई जिसमें कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहली बार आयोजित इस इंटर क्लब स्पर्धा में विभिन्न क्लबों से 16 टीमें भाग ले रही हैं। एकल स्पर्धाओं में करीब 70 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।
 
मंगलवार को टीम स्पर्धा के लीग मुकाबलों में ग्रुप 'ए' में एपीएससी 'ए' ने आईटीसी 'ई' को 3-0, ग्रुप 'बी' में आईटीसी 'ए' ने इंदौर रेसीडेंसी क्लब को 3-1, ग्रुप 'सी' में आईटीसी 'डी' ने सयाजी 'एफ' को 3-0 तथा ग्रुप 'डी' में यशवंत क्लब 'ए' ने सयाजी 'ई' टीम को 3-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
मुकाबलों के पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ अभय प्रशाल स्‍पोर्ट्स क्लब के ट्रस्टी विनय छजलानी ने मध्यप्रदेश ओलिंपिक महासंघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराडे और गौरव पटेल उपस्थित थे।
 
अतिथियों का स्वागत एनएस ठाकुर, संजय जैन, गुरदीप सिंह और नितिन खाबिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार आरसी मौर्य ने माना।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी