एमरल्ड में राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज

गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (20:58 IST)
इंदौर। अनेक सांस्कृतिक व मनमोहने वाले कार्यक्रम एवं आकर्षक मार्चपास्ट के साथ आज से राऊ स्थित एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में 20वीं म.प्र. राज्य तथा 16वीं अंतर विद्यालयीन शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ। 
 
इस भव्य स्पर्धा का शुभारंभ हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान ओलंपिक पदक विजेता विजय कुमार, म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक जीतू जिराती, म.प्र. टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, म.प्र. राइफल संघ के उपाध्यक्ष डी.के. शुक्ला व सचिव राकेश गुप्ता व एमरल्ड के संचालक मुक्तेश सिंह मौजूद थे। आभार प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह ने माना। 
इस दौरान अतिथियों ने एमरल्ड हाईट्स स्कूल में ही निर्मित 0.22, 25 तथा 50 मीटर की अत्याधुनिक इनडोर शूटिंग रेंज का शुभारंभ फीता काटकर किया। यह म.प्र. रायफल एसोसिएशन का रजत जयंती वर्ष भी है, इसलिए इसे भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। 
 
शुभारंभ के दौरान एमरल्ड के विद्यार्थियों के अलावा अमेरिका से आई अनेक छात्राओं ने भी उम्दा प्रस्तुतियां देकर अतिथियों व दर्शकों का मनमोह लिया। स्पर्धा के सभी वर्गों के मुकाबले शुक्रवार को सुबह के सत्र से प्रारंभ होंगे। 
 
प्रेरणादायी है शूटिंग का खेल : समारोह के मुख्य अतिथि व हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि शूटिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें इंसान को फोकस करना होता है और यदि इंसान इसे सही ढंग से फोकस कर लेता है तो वह हनुमान बन जाता है और उसमें सारी शक्तियां समावेश हो जाती है। 
 
कप्तान सिंह के अनुसार मैं कई बार इंदौर आया, लेकिन एमरल्ड स्कूल में खेल की सुविधाएं देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है और प्रदेश के सात सौ खिलाड़ियों के मध्य आना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं सभी युवा खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देता हूं की आप बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रौशन करें और ओलंपिक व कॉमनवेल्थ में खेलते दिखाई दे। इसके लिए आपको बेहतर अनुशासन के साथ कढ़ा परिश्रम भी करना पड़ेगा। 
 
स्कूल है आगे बढऩे की पहली नर्सरी : इस समारोह में विशेष रूप से शिरकत करने आए ओलंपिक के रजत पदक विजेता विजय कुमार विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। विजय कुमार ने कहा कि जीवन में दो चीजों का होना बहुत जरूरी है। पहला स्कूल और दूसरा खेल, क्योंकि स्कूल से ही बच्चा सब कुछ सीखता है और जिस तरह एमरल्ड स्कूल में खेल का बहुत‍ अच्छा वातावरण है तो इस तरह के माहौल से भविष्य के लिए अच्छे खिलाड़ी भी निकल सकते है। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पूरी ट्रेनिंग मध्यप्रदेश में ही की है और आर्मी से रिटायर होने के बाद आज भी शूटिंग से जुड़ा हुआ हूं तथा ओलंपिक के लिए प्रेक्टिस कर रहा हूं। मेरी चाहत यह है कि युवा खिलाड़ी आने वाले ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियन चैंपियनशिप में हमारे साथ में भारत का प्रतिनिधित्व करें। 
 
विजय कुमार ने कहा कि मैंने यह पहला स्कूल देखा है, जिसमें 10 मीटर के साथ ही 25 व 50 मीटर की भी शूटिंग रेंज है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन बधाई का पात्र है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें