कीनिया के खिलाफ मैच भारी बारिश के बीच खेला गया और काफी थकाऊ था। कप्तान छेत्री अगर गुरुवार को नहीं खेलते हैं तो बलवंत सिंह को मौका मिल सकता है। भारत के पास उदांता सिंह, अनिरुद्ध थापा और प्रणय हलधर जैसे आक्रामक मिडफील्डर भी हैं। प्रीतम कोताल की अगुआई में भारत का डिफेंस भी मजबूत है। नारायण दास और सुभाशीष बोस के रहते कीवी स्ट्राइकरों के लिए गोल करना आसान नहीं होगा।
जेजे लालपेखलुआ के लिए यह मैच खास होगा, जो उनका 50वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। भारत के पास गुरप्रीत सिंह संधू के रूप में बेहतरीन गोलकीपर है लेकिन गुरुवार को युवा विशाल कैथ या अमरिंदर सिंह को मौका मिल सकता है। (भाषा)