टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि गोवा में एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप आयोजित हुई थी और यहां इसके अनुसार आधारभूत ढांचा तैयार किया गया। इससे हमें गोवा को चुनने में मदद मिली। अब वक्त आ गया है, जब विश्व कप के लिहाज से तैयारियों पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जाए।
इस मौके पर यहां गोवा के खेलमंत्री रमेश तवादकर, अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष जॉय भट्टाचार्य और प्रोजेक्ट निदेशक ट्रेसी लू मौजूद थे। लू ने तैयारियों की समीक्षा के बाद कहा कि हमने आखिरी बार फरवरी में इस जगह का दौरा किया था और हम यहां पिछले 6 महीने में किए गए काम से संतुष्ट हैं। यह जगह मेजबानी के लिए चुने जाने की हकदार है। फीफा का दल अब नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का दौरा करेगा। (वार्ता)