ओलंपिक खिलाड़ियों और टीमों को 2.50 करोड़ डॉलर और देगी IOC
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (15:18 IST)
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने टोक्यो ओलंपिक खेल एक साल के लिए स्थगित होने के कारण खिलाड़ियों और टीमों के अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिए ढाई करोड़ डॉलर और देने का फैसला किया है।
आईओसी ने कहा कि अतिरिक्त डेढ करोड़ डॉलर 185 जरूरतमंद देशों के 1600 खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए दिए जाएंगे।
इसके अलावा एक करोड़ डॉलर राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को यात्रा और रहने के बंदोबस्त जैसे खर्च वहन करने के लिए दिए जाएंगे। यह पैसा ओलंपिक एकजुटता कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। (भाषा)