गोवा के लिए कोरोमिनास (पांचवें, 35वें मिनट), हुगो बोउमोस (12वें) तथा जैकीचंद सिंह (20वें) ने गोल किए। इस मैच के सभी गोल पहले हाफ में हुए। पुणे की ओर से मासेलिन्हो ने आठवें और एमिलियानो एल्फारो ने 23वें मिनट में गोल किया।
पुणे ने हालांकि आठवें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। यह गोल उसके स्टार मार्सेलिन्हो ने किया और इसमें रोबिन सिंह ने उनकी मदद की। पुणे की टीम बराबरी के इस गोल की खुशी अभी ठीक से मना भी नहीं पाई थी कि गोवा ने एक और गोल करते हुए फिर से बढ़त बना ली। गोवा के लिए यह गोल 12वें मिनट में बोउमोस ने किया और कोरोमिनास ने इसमे उनकी मदद की।
मार्सेलिन्हो 28वें मिनट में फ्री किक पर गोल करने से चूक गए। बदले में 30वें मिनट में गोवा ने एक अच्छा हमला किया लेकिन वह नाकाम रहा। मार्सेलिन्हो ने हालांकि 35वें मिनट में एक और गोल दागकर पुणे के खेमे में खलबली मचा दी। यह उनका इस सत्र का छठा गोल है और वह अब सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। पुणे ने दूसरे हाफ में वापसी के लिए कोशिश की लेकिन गोवा ने उसके प्रयासों को आसानी से नाकाम किया।