ISL : यूनाईटेड एफसी पर 2-1 से जीत हासिल कर ओडिशा ने कायम रखी प्लेऑफ की उम्मीद

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (23:45 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा एफसी ने शुक्रवार को यहां हीरो इंडियन सुपर फुटबॉल लीग में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी पर 2-1 से जीत हासिल की और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी। 
 
मार्टिन चावेस ने 24वें मिनट में मेहमान टीम को बढ़त दिलाई लेकिन ओडिशा ने दूसरे हॉफ में 2 गोल से वापसी की। ओड़िशा के लिए मैनुअल ओनवु ने 46वें और मार्टिन पेरेज गुएडेस ने 72वें मिनट में गोल दागा। 
 
इस जीत से ओडिशा की टीम 5वें स्थान पर पहुंच गई और उसके पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए एक और मौका है। वहीं नार्थईस्ट यूनाईटेड की लचर फॉर्म जारी रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी