दर्शकों के बिना होगा आईएसएल सीजन 6 का फुटबॉल मुकाबला

गुरुवार, 12 मार्च 2020 (19:06 IST)
कोलकाता। एटीके कोलकाता और चेन्नयन एफसी के बीच 14 मार्च को गोवा में होने वाला हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल मुकाबला दर्शकों के बिना खेला जाएगा। 
 
कोरोना वायरस के कारण एहतियातन यह फैसला किया गया है। फाइनल मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार और जियो टीवी पर किया जाएगा। 
 
जिन दर्शकों ने फाइनल मैच देखने के लिए पहले से ही टिकट बुक कराए थे उन्हें टिकट की राशि वापस देने की घोषणा जल्द की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी