उनकी पत्नी इप्सा और एक साल की बेटी टिसाया भी उनके साथ हैं। लाहिड़ी ने कहा, ‘जब मैं 17 साल का था, तब से मैं अपने माता पिता के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाया हूं।
इस ब्रेक ने मुझे गोल्फ के बाहर की चीजों पर ध्यान लगाने का समय दिया, बल्कि इस समय मेरे पास गोल्फ क्लब भी नहीं हैं। ‘पॉज’ का बटन दबना अच्छा है जिससे हमें उन चीजों पर ध्यान लगाने का समय मिला, सामान्य रूप से हम जिन पर ध्यान नहीं लगाते।’ लाहिड़ी इस समय योग अभ्यास भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मेरे शरीर पर इसका अच्छा असर पड़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में मैं लगातार योग नहीं कर पा रहा था। मैं कुछ महीनों में 33 साल का हो जाऊंगा।’ लाहिड़ी ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री केयर्स कोष में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए 7 लाख रुपए का दान दिया था। (भाषा)