ओवचेरोव ने जीता खिताब, हारीमोतो ने दिल

नई दिल्ली। जर्मनी के दिमित्रीज ओवचेरोव ने डेढ़ लाख डॉलर के आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में युवा खिलाड़ी जापान के 13 साल के तोमोकाजू हारीमोतो को हराकर खिताब अपने नाम किया। 
             
शीर्ष वरीय और विश्व के नंबर पांच ओवचेरोव को इस खिताबी जीत से 18 हजार डालर की पुरस्कार मिली है। पिछले तीन ओलंपिक खेलों में अपने देश के लिए पदक जीतने वाले ओवचेरोव ने भले ही यह खिताब अपने नाम कर लिया हो लेकिन उनके 13 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी हारीमोतो ने पिछले मैच की तरह इस मैच का आकर्षण भी चुरा लिया।
              जापान के 13 साल के तोमोकाजू हारीमोतो के साथ दिमित्रीज ओवचेरोव
हारीमोतो ने सेमीफाइनल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी अचंत शरत कमल को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ओवचेरोव ने खिताबी मुकाबले में अपने समग्र अनुभव का इस्तेमाल करते हुए हारीमोतो को एकतरफा अंदाज में 4-0 से शिकस्त दी। उन्होंने हारीमोतो को 11-6,11-8,11-4,14-12 से हराया। 
              
जापान के लिए राहत की बात रही कि महिला एकल में साकुरा मोरी ने फाइनल में स्वीडन की मातिल्दा इक्होल्म को कड़े संघर्ष में 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 37 वीं रैंकिंग की मोरी ने मातिल्दा को 7-11,11-5,11-8,12-10,6-11,8-11,11-6 से शिकस्त दी। यह 34 वर्षीय मोरी का पहला वर्ल्ड टूर खिताब है।
               
मोरी ने इससे पहले अपनी हंगरी की जोड़ीदार जियोर्जिना पोटा के साथ मिलकर महिला युगल के फाइनल में शीर्ष वरीय हांगकांग की होई केम डू तथा हो चिंग ली की जोड़ी को 9-11, 11-3, 5-11, 14-12, 11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें