दीपिका को मलेशियाई धुरंधर और दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी और 3 बार की चैंपियन निकोल डेविड ने सेमीफाइनल में 3-0 (11-7, 11-9, 11-6) से हराया जबकि जोशना को मलेशिया की सिवासांगरी सुब्रमण्यम से 1-3 (10-12, 6-11, 11-9, 7-11) से हार मिली। भारतीय खिलाड़ी दीपिका ने जापान की काबायाशी मिसकायी को क्वार्टर फाइनल में 3-0 से हराया था।
दीपिका ने इंचियोन में 2014 एशियाई खेलों में भी कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा कि दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी निकोल के खिलाफ खेलना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि वह अनुभवी है और उसे पता है कि हालात का सामना कैसे करना है। वह 10 साल तक दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी रही है। मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा खेला लेकिन शीर्ष हॉफ में होने से निकोल से सामना हो गया।
उन्होंने कहा कि हम टीम में स्वर्ण जीत सकते हैं। एकल में क्या हुआ, इसके बारे में ज्यादा सोचने का फायदा नहीं है। वापसी करना मुश्किल है लेकिन हमें करना होगा। हमारे सामने बड़ा लक्ष्य है और हम अभी जश्न नहीं मना सकते। भारतीय महिला टीम ने इंचियोन में रजत पदक जीता था।