जीव मिल्खा के नाम 14 खिताब हैं, लेकिन वे 2012 के बाद से अपने पहले खिताब की तलाश में हैं। जीव ने तीसरे राउंड के बाद कहा कि मैं युवा खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती देना चाहता था। मानसिक तौर पर मैं जरूर 21 साल का महसूस करता हूं लेकिन शारीरिक रूप से नहीं। मैं इस खेल को 10 साल और खेलना चाहता हूं। अपने करियर में दूसरी बार इंडोनेशिया जीतने की तलाश में लगे भुल्लर ने चार अंडर 68 का कार्ड खेला और उनका स्कोर 12 अंडर 204 पहुंच गया। थाईलैंड के पनाकोर्न यूथियापास (205) तीसरे स्थान पर हैं। (वार्ता)