16 साल के जेरेमी ने स्नैच में 131 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 157 किग्रा से कुल 288 किग्रा का वजन उठाया। मिजोरम का यह भारोत्तोलक हालांकि इंडोनेशिया के स्वर्ण पदक विजेता डेनी से काफी पीछे रहा जिन्होंने 303 किग्रा (132 और 171) का भार उठाया। रूबेन काटोयाताऊ ने 285 किग्रा (125 और 160) से कांसा प्राप्त किया।