वारसा। बतौर कोच मैचों का शतक पूरा करने जा रहे जिनेदिन जिदान को रीयाल मैड्रिड से मंगलवार को लेजिया वारसा के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है ताकि चैंपियंस लीग फुटबॉल में अंतिम 16 में जगह पक्की कर सके। रीयाल मैड्रिड ने पिछले 26 मैचों में पराजय का सामना नहीं किया है।