राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में विष्णु, चितेश, जोसफ पर रहेंगी निगाहें

शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (18:59 IST)
कोयंबटूर। 20 वीं जेके टायर-एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में विष्णु प्रसाद, चितेश मंडोडी और जोसफ पर निगाहें रहेंगी और अंकतालिका में शीर्ष पर कायम रेसर अपनी अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
 
चेन्नई के विष्णु प्रसाद ने यूरो जेके 17 और जोसफ मैथ्यू ने सुजुकी जिक्सर कप के शुरुआती राउंड में अपनी सारी रेस दमदार तरीके से जीत ली थीं। इस तरह इस जोड़ी ने पहले ही खिताब के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।
 
एलजीबी फॉर्मूला 4 में कोल्हापुर के मंडोडी ने भी काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है उन्होंने अपनी श्रेणी के अधिकतम 30 अंक हासिल कर अपना दबदबा साबित कर दिया है। हालांकि उन्हें पता है कि गत चैंपियन विष्णु भी इस श्रेणी के माहिर खिलाड़ी हैं और उनकी जीत की राह मुश्किल कर सकते हैं।
 
जेके टायर रेडबुल रोड टू रुकी कप के पहले राउंड में श्रीलंका के जेडेन गुणवर्धना सब पर भारी पड़े। लेकिन वह अंक पाने योग्य नहीं हैं, लिहाजा आइजॉल के युवा लाल्हरुआइजेला दूसरा और तीसरा स्थान पाने के बावजूद अंकतालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं।
 
जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स के प्रमुख संजय शर्मा के कहा कि इस सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से हुई है। ड्राइवरों को पता है कि उनका मुकाबला कितना मुश्किल है। अब वे प्रतिस्पर्धियों को मात देने के लिए नई योजना और रणनीति के साथ उतरेंगे। आगे मुकाबला काफी रोमांचक होगा।
 
इस सप्ताहांत जब यहां मुकाबले का आगाज होगा, तब सभी की निगाहें विष्णु प्रसाद (40 अंक) पर होंगी। उन्होंने बीएमडब्ल्यू एफबी 02 कार के साथ तालमेल बिठाने में ज्यादा वक्त नहीं लिया और अपनी सारी रेस जीत कर सबको हैरान कर दिया। हालांकि दूसरे स्थान पर चल रहे अनिंदित रेड्डी (27 अंक) और नयन चटर्जी (24 अंक) भी उन्हें पछाड़ने की भरपूर कोशिश करेंगे।
 
हैदराबाद के अनिंदित पिछले साल के विजेता हैं, जबकि मुंबई के नयन दूसरे उपविजेता रहे थे। इन दोनों के पास ना सिर्फ भरपूर दमखम और रफ्तार है, बल्कि उनके पास इस कार को चलाने का पर्याप्त अनुभव भी है। इस सप्ताहांत में दोनों में से किसी एक का प्रदर्शन बेहतर हुआ, तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। 21 अंक हासिल कर चुके बेंगलुरु के आकाश गौड़ा भी ज्यादा पीछे नहीं हैं।
 
जिक्सर कप में हिस्सा ले रहे आइजॉल के सीनियर रेसर मालसॉमदा वेंगलियाना (13 अंक) और लालमाविपुइया (12 अंक) भी अपने मुकाबले में शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेंगे। वे फिलहाल दूसरे और तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें