जेरोड के नाम से मशहूर रोड्रिग्स इस साल जनवरी में डकार रैली में चोटिल होने के बाद रैली रेसिंग में वापसी करेंगे। रोड्रिग्स और उनके सहायक ड्राइवर ओरियोल मेना अफ्रीकिया रैली में शीर्ष 15 में और डकार रैली में शीर्ष 10 में शामिल रहे थे और वे अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अटाकामा रैली 5 चरणों में होगी जिसमें प्रतिभागियों को पहाड़ों, घाटियों और तटीय क्षेत्रों में लगभग 1,200 किमी की दूरी पूरी करनी होगी।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य टेक्नोलॉजी अधिकारी डॉ. मार्कस ब्राउनस्पर्गर ने कहा कि अटाकामा रैली से टीम के डकार अभियान से पहले अच्छा मंच मिलेगा, क्योंकि परिस्थितियां एक जैसी ही हैं और उसमें डकार रैली के अधिकतर प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। हमारी निगाह डकार रैली पर है और यह अपनी गलतियों में सुधार का बेहतरीन मौका है। रोड्रिग्स और मेना की शानदार फॉर्म को देखते हुए सभी के हौसले बुलंद हैं।