पल्लीकल ने शीर्ष वरीय हांगकांग की एनी एयू को 11-9, 7-11, 11-7, 11-9 से हराया जबकि दूसरी वरीय चिनप्पा ने हांगकांग की छठी वरीय तोंग विंग को 11-6, 11-4, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पल्लीकल ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली खिलाड़ी को 50 मिनट में हराया।
इससे पहले पुरुष वर्ग के शीर्ष वरीय हांगकांग के मैक्स ली ने तीसरे वरीय मलेशिया के नफीजवान अदनान को 51 मिनट में 12-10, 11-6, 11-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। (भाषा)