आर्सेनल के हाथों हार से मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रीमिया डिवीजन में शीर्ष चार में पहुंचने की उम्मीदों को धक्का लगा है। मैनचेस्टर यूनाइटेड इस समय लीग में मैनचेस्टर से चार अंक पीछे होकर पांचवें स्थान पर है और उसे अभी तीन मैच और खेलने हैं। टीम के मिडफील्डर जुआन माल्टा ने कहा, हमें आर्सेनल के खिलाफ हार को भूलना होगा। हमारा लक्ष्य केल्टा के खिलाफ जीत हासिल कर अंतिम चार में जगह बनाना है।
माल्टा ने कहा, हमारे यूरोपा लीग में अच्छा प्रदर्शन कर चैंपियंस लीग में खेलने का अच्छा मौका है लेकिन प्रीमिया लीग में कुछ भी हो सकता है। हम बचे हुए मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने और सेमीफाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। (वार्ता)