जूनियर विश्व कप हॉकी में जर्मनी की विजयी शुरुआत

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (18:34 IST)
लखनऊ। गत चैंपियन जर्मनी ने खिताबी हैट्रिक की दिशा में पहला कदम उठाते हुए जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के पहले दिन गुरुवार को स्पेन को कड़े संघर्ष में पूल सी में 2-1 से हरा दिया। 
 
जर्मनी ने 25वें मिनट में एंटन बोकेल के मैदानी गोल से बढ़त बनाई, लेकिन स्पेन ने फैब्रेगास मैनुअल बोरदास के 48वें मिनट के मैदानी गोल से बराबरी हासिल कर ली। टिम हर्जब्रक के 63वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से जीत हासिल कर ली। 
 
दिन के पहले मुकाबले में पूल सी में ही न्यूजीलैंड ने जापान को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल ओलिवर लोगान ने 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें