कप्तान हरजीत ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया

रविवार, 11 दिसंबर 2016 (19:04 IST)
लखनऊ। जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल डी में इंग्लैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के कप्तान हरजीत सिंह ने इस रोमांचक जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। 
हरजीत ने मैच के बाद कहा कि हमने अपना स्वाभाविक खेल खेला। हमने सिर्फ सामान्य चीजें की। हमें विपक्षी टीम के हिसाब से खेलना था। इंग्लैंड एक मजबूत टीम है इसलिए हमने अपने खेल में सुधार किया। मैच के शुरुआत से हम अच्छी ऊर्जा के साथ खेले। सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। 
 
मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5-3 से पीटकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत ने इससे पहले कनाडा को हराया था। कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला गोल करने के बाद हमने और गोल दागकर उन पर दबाव बनाए रखा। जैसे कि कोच कहते हैं कि मुर्दे में इतनी कील गाड़ दो कि वो उठ ही नहीं पाए। हम पूरे विश्वास के साथ मैदान पर उतरे थे इसलिए हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें