एक और जीत के साथ यूवेंटस को 11 अंक की बढ़त, रोनाल्डो ने दागा 10वां गोल
रविवार, 2 दिसंबर 2018 (19:25 IST)
मिलान। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पेनल्टी पर दागे गोल की बदौलत यूवेंटस ने फायोरेनटिना को 3-0 से हराकर सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त 11 अंक की कर ली।
यूवेंटस की ओर से 14वां लीग मैच खेलते हुए रोनाल्डो ने 79वें मिनट में अपना 10वां गोल दागा। इससे पहले रोड्रिगो बेनटेनकुर (30वें मिनट) और कप्तान जार्जियो चिलेनी (69वें मिनट) ने भी यूवेंटस की ओर से गोल किए।
यूवेंटस के 14 मैचों में 40 अंक हो गए है और उसने दूसरे स्थान पर मौजूद नेपोली पर 11 अंक की बढ़त बना ली है, जिसके 29 अंक हैं। नेपोली को सोमवार को अटलांटा की मेजबानी करनी है। यूवेंटस की यह लगातार पांचवीं और 14 मैचों में 13वीं जीत है।