ज्वाला ने कहा अकादमी एक महत्वाकांक्षी योजना को साथ लिए है और इसके अंतरगत देश तथा विदेश के उत्कृष्ट कोच युवा खिलाड़ियों को बैडमिंटन की बारीकियां सिखाएंगे। उन्होंने कहा, देश में बहुत से ऐसे युवा हैं जिनका बचपन से ही बैडमिंटन में रुझान रहता है और वे इस खेल को बतौर करियर चुनते हैं। हमारी अकादमी इन युवा प्रतिभाओं को तराशने का काम करेगी, उन्हें खेल की बारीकियां सिखाते हुए उन्हें भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए तैयार करेगी।