टखने की चोट से वापसी कर रहे श्रीकांत ने दूसरे वरीय खिलाड़ी के खिलाफ दोनों गेमों में 12-6 और 16-12 की बढ़त बनाई हुई थी लेकिन आखिर में वे दोनों गेम गंवा बैठे। दूसरे दौर के मुकाबलों में शुभांकर डे को हांगकांग के 5वें वरीय एनजी का लोंग एंगस से 14-21, 8-21 से जबकि हर्षित अग्रवाल को हांगकांग के 8वें वरीय हु युन से 15-21, 11-21 से पराजय मिली। (भाषा)