हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कृषि विज्ञान केंद्र ने अपनी दलील में कहा है कि झाबुआ में पाए जाने वाले इस मुर्गे में बड़ी मात्रा में प्रोटीन है, जो खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद होगा। काले मांस के लिए प्रसिद्ध इस मुर्गे में साधारण मुर्ग की तुलना में 10 गुना ज्यादा आयरन होता है। प्रस्ताव के साथ ही केंद्र ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट भी भेजी है।