कपिल का कमाल, कमजोर नजर के बाद भी कॉमनवेल्थ में जीता सोना

शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (18:41 IST)
-नवेद जाफरी
 
सीहोर। मध्यप्रदेश के छोटे से शहर सीहोर के छोटे से गांव मुरदी के एक छोटे से घर में रहने वाले आंखों से कमजोर कपिल परमार ने कमाल कर दिखाया है। कपिल ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 के पैरा कॉमनवेल्थ गेम में जूडो के 60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
ALSO READ: मानसी ने पैर खोया, हिम्मत नहीं, जीत लिया वर्ल्ड बैडमिंटन का गोल्ड
जानकारी के अनुसार शहर के मुरली निवासी टैक्सी ड्राइवर रामसिंह परमार के बेटे कपिल ने देश के साथ ही विदेश में भी सीहोर को नई पहचान दी है। कपिल ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड जीतकर पूरे सीहोर शहर का नाम देशभर में रोशन किया। कपिल को यह गोल्ड 12 साल के संघर्ष के बाद मिला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी