टोक्यो तैयारी पर कश्यप ने आईओसी से कहा, मजाक कर रहे हो क्या?
गुरुवार, 19 मार्च 2020 (21:25 IST)
नई दिल्ली। भारतीय शटलर पारूपल्ली कश्यप ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के खिलाड़ियों को टोक्यो खेलों की तैयारियां जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी बयान को ‘मजाक’ करार देते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि सरकार ने कोविड-19 के कारण सारे अभ्यास केंद्र बंद कर रखे हैं।
ओलंपिक को टालने की लगातार मांग के बावजूद आईओसी ने बुधवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि ये खेले 24 जुलाई को सही समय पर शुरू होंगे। उसने सभी खिलाड़ियों से टोक्यो 2020 के लिए अपनी तैयारियां जारी रखने के लिए भी कहा।
कश्यप ने ट्वीट किया, ‘आईओसी हमें अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और कैसे? कहां? आप मजाक कर रहे हो।’ कश्यप बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद लौटे हैं और उन्होंने खुद को अलग थलग रखा है।