मेलबोर्न। अमेरिका की प्रतिभाशाली खिलाड़ी और सेरेना विलियम्स की उत्तराधिकारी समझी जा रही 21 साल की सोफिया केनिन (Sofia Kenin) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में महिला वर्ग का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। तीन सेटों के खिताबी मुकाबले में केनिन ने स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया।