केरल ब्लास्टर्स ने एफसी पुणे को 2-0 से हराया

बुधवार, 4 नवंबर 2015 (22:26 IST)
कोच्चि। केरल ब्लास्टर्स ने दबदबे वाले खेल का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे एफसी पुणे सिटी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में लंबे इंतजार के बाद जीत दर्ज की।
 
टूर्नामेंट में शुरुआती मैच में जीत के बाद ब्लास्टर्स की यह पहली जीत है। उसकी तरफ से क्रिस डैगनल (45वें) और सांचेज वाट (60वें मिनट) ने गोल किए। इस जीत से सचिन तेंदुलकर के सह स्वामित्व वाली टीम का आगे के मैचों के लिए काफी आत्मविश्वास बढ़ेगा।
 
बीच में लगातार चार मैच में हार झेलने वाली ब्लास्टर्स की टीम के आठ मैचों में आठ अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। एफसी पुणे सिटी आज की हार के बावजूद 13 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है। उसकी यह तीसरी हार है।
 
ब्लास्टर्स की टीम शुरू से ही हावी हो गई। उसने पहले हाफ में गोल करने के कुछ अच्छे मौके नहीं गंवाए होते तो वह बड़े अंतर से जीत दर्ज करती। आखिर में पहले हाफ के अंतिम क्षणों में डैगनल ने बाक्स के अंदर से बाएं पांव से करारा शाट लगाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक ब्लास्टर्स 1-0 से आगे था।
 
इसके बाद भी ब्लास्टर्स ने आक्रामक तेवर अपनाए रखे जिसका उसे जल्द ही फायदा मिला। वाट बाक्स के अंदर थे जबकि डैगनल ने उन्हें गेंद थमायी। वाट ने बड़ी खूबसूरती से गेंद जाली में उलझाकर स्टीव सिमोनसेन को कोई मौका नहीं दिया। एफसी पुणे सिटी ने इसके बाद वापसी की कोशिश की लेकिन ब्लास्टर्स ने उन्हें नाकाम कर दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें