केरला ब्लास्टर्स से भिड़ेगी चेन्नईयिन एफसी

सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (19:34 IST)
चेन्नई। चेन्नईयिन एफसी मंगलवार को यहां जब केरला ब्लास्टर्स एफसी से इंडियन सुपर लीग के मैच में भिड़ेगी तो उसकी कोशिश अंक तालिका में अपना स्थान मजबूत करने की होगी जबकि विपक्षी टीम की निगाहें खाता खोलने पर लगी होंगी।
 
चेन्नईयिन एफसी ने एफसी गोवा के खिलाफ जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी को टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से पराजय मिली थी। मेजबान टीम तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है जबकि मेहमान टीम निचले पायदान पर जूझ रही है।
 
चेन्नई की टीम ने एफसी गोवा को शुरुआती मैच में 2-1 से शिकस्त दी थी, उसे पराजित करना कड़ी चुनौती होगी।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में घरेलू समर्थन से उनका मनोबल ही बढ़ेगा जो शुरू में पूरे अंक हासिल करने के बाद काफी बढ़ा हुआ है।
 
अनुबंध मुद्दों के कारण भले ही उसने स्वीडन के मिडफील्डर पिएरे टिलमान और स्पेनिश स्ट्राइकर एडुआडरे सिल्वा लर्मा को गंवा दिया हो लेकिन चेन्नई को इनकी जगह कैमरुन के मीडियो एरिक जेम्बा जेम्बा और हैती के फारवर्ड जीन यूडेस मौरिस का साथ मिला। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें