पटियाला: केरल के लम्बी कूद के एथलीट एम् श्रीशंकर ने यहां नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ स्प्पोर्टस काम्प्लेक्स में आयोजित 24 वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार को 8.26 मीटर की छलांग के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और साथ ही जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए अपनी जगह भी बुक कर ली।
आज के दिन फर्राटा स्टार ओडिशा की दुती चंद को महिला 100 मीटर दौड़ में तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी से हार का सामना करना पड़ा। धनलक्ष्मी ने 11.39 सेकंड का समय निकालकर दुती चंद को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सनसनीखेज हार का स्वाद चखाया जबकि दिल्ली के अमोज जैकब ने 400 मीटर दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर जीत अपने नाम की। इन सबके बीच श्रीशंकर ने लम्बी कूद में अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से सॉरी वाहवाही अपने नाम कर ली।
श्रीशंकर के पहले चार प्रयास आठ मीटर 8.02, 8.04, 8.07 और 8.09. मीटर से ज्यादा के थे और अपने पांचवें प्रयास में जबरदस्त छलांग के साथ वो लक्ष्य हासिल कर लिया जिसका इन्तजार सभी को था। श्रीशंकर ने अपनी जीत के बाद कहा , “मैं हर उस व्यक्ति का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह परिणाम हासिल करते हुए देखा I मैं उन लोगों के सामने एक बात साबित करना चाहता था जो यह मान रहे थे कि 8.20 मीटर की छलांग मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मैं वाकई बहुत खुश हूं। ”