किदाम्‍बी श्रीकांत बोले, मैं भी बनूंगा नंबर वन...

सोमवार, 30 मार्च 2015 (19:54 IST)
नई दिल्ली। योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी किदाम्‍बी श्रीकांत ने कहा है कि यह एक शानदार अनुभव है जिसे वे हमेशा याद रखेंगे और अब उनका लक्ष्य भी विश्व रैंकिंग में नंबर वन का ताज हासिल करना है।
2 लाख 75 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले इंडिया ओपन टूर्नामेंट के 5वें संस्करण में पुरुष वर्ग के चैंपियन बने श्रीकांत ने कहा‍ कि यह बेहद अनोखा और शानदार अनुभव है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने विक्टर एक्सेलसन को हराकर यह खिताब जीता है जिन्हें मैंने इसी महीने स्विस ओपन के फाइनल में भी हराया था। एक ही खिलाड़ी को लगातार 2 टूर्नामेंटों के फाइनल मुकाबलों में हराना आसान नहीं होता है लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने यह कर दिखाया
 
विश्व के नंबर 4 खिलाड़ी श्रीकांत ने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को हराकर पुरुष वर्ग का खिताब जीता था। उनके साथ ही देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी महिला वर्ग फाइनल मुकाबला जीतकर चैंपियन बन गईं।
 
साइना इसी के साथ विश्व रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई हैं। श्रीकांत ने खिताब जीतने के बाद कहा कि मेरा लक्ष्य अब साइना की ही तरह नंबर वन रैंकिंग पर पहुंचना है। मैं जानता हूं कि मुझमें यह क्षमता है और मैं यह कामयाबी हासिल करने के लिए प्रयास करूंगा।

टूर्नामेंट के 5 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय खिलाड़ियों ने महिला और पुरुष वर्गों में इंडिया ओपन में खिताब जीते हैं। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने साइना और श्रीकांत को इस उपलब्धि पर क्रमश: 10 और 5 लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें