श्रीकांत चीन के यूकी शी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई सुपर सीरीज के फाइनल में
शनिवार, 24 जून 2017 (09:35 IST)
श्रीकांत चीन के यूकी शी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई सुपर सीरीज के फाइनल में
सिडनी। स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने इस सत्र में अपना बेजोड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
इस भारतीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में युकी शी को 21-10, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस तरह से वह लगातार तीसरी सुपर सीरीज के खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहे। इससे पहले वह सिंगापुर ओपन और इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। सिंगापुर में वह उप विजेता रहे जबकि इंडोनेशिया में चैंपियन बने थे।
श्रीकांत ने केवल 27 मिनट में जीत दर्ज की। इससे पहले इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में सेमीफाइनल में प्रवेश करना था।
श्रीकांत ने क्वालीफायर केन चाओ यू को हराने के बाद विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सोन वान हो को बाहर का रास्ता दिखाया था। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने हमवतन साई प्रणीत को पराजित किया था। फाइनल में उनका मुकाबला चीन के चेन लोंग और कोरिया के ली हयून इल के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। (भाषा)