पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जयराम ने एड़ी की चोट के चलते पहले गेम के बाद मुकाबला छोड़ दिया। उस समय वह श्रीकांत के खिलाफ पहला गेम 16-21 से गंवा चुके थे। श्रीकांत का क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के मार्क ज्वेबलर के साथ मुकाबला होगा। श्रीकांत का जर्मन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 2-1 का करियर रिकॉर्ड रहा है।
दूसरी तरफ प्रणय अपने मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से 44 मिनट में हार कर बाहर हो गए। विक्टर ने प्रणय की चुनौती को 44 मिनट में 21-16,21-19 से ध्वस्त करते हुए मुकाबला जीता। (वार्ता)