पांचवीं वरीय श्रीकांत ने स्पेन के पाब्लो के खिलाफ अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे गेम में पिछड़ गए। वह अंतत: एक घंटे दो मिनट में 21-15, 12-21, 21-14 से पुरुष एकल के दूसरे दौर में जीत दर्ज कर पाए। विश्व के 48वीं रैंकिंग और टूर्नामेंट में गैर वरीय पाब्लो के खिलाफ यह श्रीकांत की पहली करियर भिड़ंत थी।
पुरुष एकल में 11वीं सीड एच एस प्रणय, पुरुष युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की अनुभवी जोड़ी अपने अपने दूसरे दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गई। प्रणय को ब्राजील के येगोर कोएलो ने 55 मिनट में 8-21, 21-16, 21-15 से हरा दिया।
रैंकीरेड्डी और चिराग को आठवीं सीड डेनमार्क की जोड़ी किम अस्त्रुप और एंडर्स रासमुसेन ने एक घंटे आठ मिनट में 21-18, 15-21, 21-16 से तथा पोनप्पा और सिक्की रेड्डी को दूसरी सीड जापानी जोड़ी यूकी फुकुशिमा और सयाका हिरोतो ने 37 मिनट में 21-14, 21-15 से हरा दिया। (वार्ता)