ग्लास्गो। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने यहां रूस के सर्गेई सिरांत को सीधे गेमों में हराकर विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनाई। जून में इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर और ऑस्ट्रेलिया सुपर सीरीज ओपन का खिताब जीतने वाले आठवें वरीय भारतीय श्रीकांत ने रूस के खिलाड़ी को 30 मिनट से भी कम समय में 21-13, 21-12 से हराया। दुनिया का आठवें नंबर का यह भारतीय खिलाड़ी कल दूसरे दौर में फ्रांस के लुकास कोर्वी से भिड़ेगा जिन्होंने पहले दौर के कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे के लिन यु सिएन को 18-21, 21-17, 21-13 से हराया।
मिश्रित युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और मनीषा के की जोड़ी हांगकांग की टेम चुन हेई और एनजी ज याउ की जोड़ी को 24-22, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रही। मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन के साथ जोड़ी बनाकर खेल रही प्राजक्ता सावंत ने पहले दौर में लू चिंग याओ और चियांग काई सिन की चीनी ताइपे की जोड़ी को तीन गेम में 21-15, 13-21, 21-18 से हराया। (भाषा)