बहरहाल, ब्राजील के अधिकारियों या लंदन स्थित एस्लेस्टोन के कर्मियों ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है। दक्षिण अमेरिका के रियो डी जेनेरियो में पहली बार आयोजित होने जा रहे ओलंपिक खेलों से महज 2 सप्ताह पहले इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है।
क्षेत्रीय रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि हम इस रिपोर्ट की न तो पुष्टि करते हैं और न ही इससे इंकार करते हैं। अपहरण के ऐसे संदिग्ध मामलों में हमारी नीति रहती है कि पीड़ित को खतरे की संभावनाओं से बचाते हुए उसके जीवन की रक्षा की जाए। सैन्य पुलिस ने भी कहा कि हम किसी भी बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं। 'ग्लोबो' के मुताबिक अपहर्ता पहले से ही पीड़ित के परिवार के संपर्क में हैं।