कृपाशंकर की इस उपलब्धि पर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के प्रेमचंद लोहचब और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह, मध्यप्रदेश अमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, एन आई एस कोच वेद प्रकाश जावला, सहदेव सिंह बालियान, कृष्ण पहलवान, वीरेंद्र निचित, भारत केसरी पहलवान जगदीश कालीरमण, भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर, मेहरबान नेगी, जेपी सिंह ने बधाई दी।
भारतीय महिला टीम इस प्रकार है : सीमा 50 किलोग्राम, विदेश 53 किलोग्राम, पूजा ढांडा 57 किलोग्राम, मंजू कुमारी 59 किलोग्राम, साक्षी मलिक 62 किलोग्राम, दिव्या काकरान 68 किलोग्राम, किरण बिश्नोई 76 किलोग्राम। टीम के साथ कोच कुलदीप मलिक, रणधीर सिंह तथा फिजियो धीरेंद्र प्रताप सिंह और रेफरी कृपाशंकर बिश्नोई शामिल हैं।