नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 50वीं राष्ट्रीय सीनियर भारतीय शैली की कुश्ती चैंपियनशिप और हिंद केसरी टाइटल के लिए रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने 11 सदस्य कुश्ती दल की घोषणा कर दी है जिसके लिए कृपाशंकर बिश्नोई (पश्चिम रेलवे) और संदीप दहिया (उत्तर मध्य रेलवे) को टीम का कोच बनाया गया है।
कृपाशंकर ने अपनी टीम से उम्मीदों के लिए कहा कि भारतीय रेलवे टीम बहुत मजबूत है। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी ओलंपिक स्टाइल कुश्ती खेलने के अभ्यस्त हैं लेकिन रेलवे प्रशिक्षण शिविर के पश्चात ये पहलवान भारतीय शैली की कुश्ती में भी माहिर हो गए हैं। प्रतियोगिता में रेलवे टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। टीम का मैनेजर अंतराष्ट्रीय पहलवान परवेज मान (उत्तर रेलवे) को बनाया गया है।
भारतीय शैली कुश्ती संघ के तत्वाधान में आयोजित भारतीय शैली की कुश्ती चैंम्पियनशिप में प्रत्येक वजन वर्ग के विजेता को स्वर्ण पदक (40 हजार रुपए), दूसरे स्थान को रजत पदक (20 हजार रुपए) और तीसरे स्थान पर रहे दो- दो पहलवानों को कांस्य पदक के अलावा 10-10 हजार रुपए नकद पुरस्कार के साथ ही योग्यता प्रमाण-पत्र दे कर पुरस्कृत किया जाएगा।
रेलवे टीम इस प्रकार है- 100 किग्रा नरेश कुमार (उत्तर रेलवे), 84 किग्रा संदीप कुमार (पश्चिम मध्य रेलवे), 75 किग्रा विकास कुमार (उत्तर पश्चिमी रेलवे), 67 किग्रा प्रदीप कुमार (उत्तर रेलवे), 61 किग्रा राकेश कुमार (मध्य रेलवे), 55 उपेन्द्र सेन (पश्चिम मध्य रेलवे), 51 किग्रा राहुल (रेलवे अकादमी)। देश के सबसे बड़े खिताब 130 किग्रा वजन 'हिन्द केसरी' टाइटल के लिए रेलवे ने अपने सबसे शक्तिशाली पहलवान कॉमनवेल्थ चैंम्पियन जोगिंदर सिंह (उत्तर रेलवे) को चुना है। (वार्ता)