इस कोर्स हेतु कृपाशंकर पिछले वर्ष जर्मनी के डोर्टमंड शहर में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रत्येक वर्ष लिए जाने वाली परीक्षा के परिणाम नए वर्ष में घोषित किए जाते हैं।| इस कोर्स हेतु उनका चयन भारतीय कुश्ती संघ द्वारा किया गया था। कृपाशंकर वर्ष 2016 में यह कोर्स उत्तीर्ण करने वाले मध्यप्रदेश के पहले रेफरी है।
जर्मनी परीक्षा के दौरान कृपाशंकर ने कई पायदान पार किए जैसे कुश्ती अभ्यास, सामान्य सारांश और सवाल, पैरिंग, लिखित परीक्षा, वीडियो परीक्षा के साथ ही रेफरी सम्मेलन प्रतियोगिता में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर कोर्स में सफल रहे व भारत का मान बढ़ाया।